यहां हम आपको एक ऐसी खास चीज बता रहे हैं कि इसका नियमित इस्तेमाल करने से कोहनी और घुटनों पर वाली डार्कनेस को कम करने में मदद मिल सकती है.
कई लोग कोहनी या घुटनों पर दाग धब्बे से परेशान रहते है. स्किन के इन क्षेत्रों में ये कालापन अलग से दिखाई देता है और इससे काफी बार खासकर महिलाएं अपनी पसंद की कोई ड्रेस या स्लीवलेस कपड़े पहनने से हिचकिचाती है.कोहनी और घुटनों पर मौजूद इस डार्कनेस से हटने का कोई तरीका ढूंढने वाले अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी काम आ सकता है.
इसके लिए फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट ने एक खास इंग्रेडिएंट बताया है, जो कोहनी और घुटनों की डार्क पड़ चुकी स्किन को लाइट और ब्राइट बनाने में असरदार हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
इससे पहले जान लेते है कि आखिर कोहनी और घुटने की स्किन डार्क क्यों पद जाती है
डॉ इस सवाल को लेकर डॉ. सरीन बताते हैं, कोहनी और घुटनों की त्वचा शरीर के अन्य हिस्से की तुलना में ज्यादा रूखी और मोटे होने के कारण यहां मेल और डेड स्किन जमने लगती है. सिर्फ इसलिए कि धीरे-धीरे ये क्षेत्र काले पड़ने लगते हैं.
फ्रिक्शन के वजह से खासकर इन दिनों कोहनी की स्किन काली पड़ने लगी है. ये क्षेत्र काफी देर तक रगडते हुए और दबाव में रहते हैं, जिससे त्वचा मोटी और काली पड़ जाती है.
इन सभी से अलग बॉडी के इन पार्ट्स में ऑयल ग्लैंड्स की कमी होती है जिसके कारण त्वचा और भी शुष्क हो जाती है और ड्राई स्किन पर पिगमेंटेशन जल्दी होती है.
कैसे पाए कोहनी और घुटने की डार्कनेस से छुटकारा
लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल करने की सलाह डर्मेटोलॉजिस्ट देते हैं, डॉ. सरीन के अनुसार, लैक्टिक एसिड डेस स्किन सेल्स यानी मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे हाइपरपिग्मेंटेशन कम होता है और त्वचा चमकदार दिखाई देती है. ये त्वचा में कोलेजन के निर्माण को भी बढ़ावा देता है जिससे बढ़ती है त्वचा की टोन और बनावट. इन सभी में अलग लैक्टिक एसिड एकमात्र AHA है जो त्वचा को हाइड्रेटेट करता है इससे आपकी स्किन शुष्क नहीं होती है और डार्कनेस कम होने लगती है ऐसे में आप डार्क कोहनी या घुटनों से छुटकारा पाने के लिए लैक्टिक एसिड का उपयोग भी कर सकते है.
कैसे करे इस्तेमाल
आप बाजार से लैक्टिक एसिड सीरम खरीदकर इन हिस्सों पर लगा सकते हैं.
लैक्टिक एसिड एक्सफोलिएटिंग क्रीम या लोशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन सारे से अलग दही लैक्टिक एसिड का नेचुरल सोर्स है तो आप कोहनी और घुटने पर दही लगाकर मसाज कर सकते है. ऐसा नियमित रूप से करने से शरीर के इन हिस्सों पर मौजूद डार्कनेस को कम करने में भी आसानी हो सकती है.
Code 4525