उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया|फतेहाबाद के विजय नगर इलाके में पैसे को लेकर दो पक्षों में ऐसा टकराव हुआ, जो हत्या तक पहुंच गया|एक दुकानदार ने अपने पड़ोसी विजय प्रताप के 8 साल के बेटे की हत्या कर दी| मृतक बच्चे का नाम अभय था जो पहली क्लास में पड़ता था| 
पैसे के लेन-देन से शुरू हुआ विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपी कृष्णा ने बताया कि उसने विजय प्रताप से कुछ पैसे उधार लिए थे| जब कृष्णा लगातार पैसे मांगने लगा तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ| विजय द्वारा बेइज्जती किए जाने पर कृष्णा ने उससे बदला लेने की ठान ली| इसके लिए उसने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर विजय के बेटे का किडनैपिंग और हत्या का प्लान बनाया| 
किडनैप के बाद की हत्या
30 अप्रैल की दोपहर को जब अभय घर से सामान लेने दुकान जा रहा था, तभी आरोपी कृष्णा ने उसे अपने पास बुलाए और घुमाने के बहाने स्कूटी पर बैठा लिया| राहुल पीछे बैठा था और तीनों मिलकर राजस्थान के धौलपुर पहुंचे| वहां एक तालाब के पास कृष्णा ने गला दबाकर अभय की हत्या कर दिए शब को सीमेंट की बोरी में भरकर तालाब किनारे फेंक दिया| ऊपर से ईंटें दल दी| 
फिरौती की साजिश
हत्या के बाद आरोपी विजय को चिट्ठियों के माध्यम से धमकाने लगा और 80 लाख की फिरौती मांगने लगा| वह लगातार करीब 26 पन्नों की चिट्ठियां विजय के घर में डालता रहा| चिट्ठियों में धमकी दी गई कि पैसे नहीं दिए तो बेटे के हाथ काटकर भेज देगा| 
पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी?
1 मई को विजय ने बेटे के अपहरण की सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी| इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की| लेकिन दो महीने तक कोई खास सफलता नहीं मिली| फिर एक नई टीम को जांच सौंपी गई जिसने फिरौती की चिठ्ठियों की गहनता से जांच की और इलाके के लोगों पर नगर रखनी शुरू की| 
पुलिस को शक हुआ कि कोई करीबी ही इस घटना में शामिल हो सकता है| शक की सुई कृष्णा पर जा टिकी, जो अभय के घर के सामने जनसेवा केन्द्र चलाता था| उस पर पहले से चोरी के दो मुकदमे भी दर्ज थे| पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाई तो 30 अप्रैल को उसकी लोकेशन धौलपुर में मिली| 
कबूला गुनाह
पूछताछ में कृष्णा ने जुर्म कबूल कर लिया| पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शुक्रवार को तालाब से शव बरामद किया| शव की शिनाख्त परिवार वालों ने कपकों से की| पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया| बेटे की लाश को गठरी में देखकर मां बेहोश हो गई| 
आरोपी को सजा दिलाने की मांग
गांव वालों और परिवार ने आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मान की है| पुलिस ने आरोपी कृष्णा और उसके दोस्त राहुल को गिरफ्तार कर लिया है| दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया| 
मासूम की कहानी
अभय पहली क्लास में पढ़ता था और किसान विजय प्रताप का बेटा था| हाल ही में उसके पिता ने उसे नई किताबें दिलाई थी| उसका एक छोटा भाई भी है जिसका जम हाल ही में  1 जुलाई को हुआ था| पूरे गांव में इस घटना से मातम का माहौल है| 
DCP का बयान
डीसीपी अली अब्बास ने बताया कि आरोपी कृष्णा और राहुल को हत्या और अपहरण के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है| प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुश्मनी और पैसे के विवाद की वजह से यह खौफनाक वारदात की गई| 
Tags
आगरा क्राइम न्यूज
आगरा समाचार
उत्तर प्रदेश न्यूज
agra News Dalna
Daily News Agra
Daily News Dalna
Today News Agra
