आगरा मेट्रो अपडेट: एमजी रोड से हटेगी बैरिकेडिंग, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

आगरा मेट्रो निर्माण, एमजी रोड पर बैरिकेडिंग हटेगी 


आगरा में मेट्रो कम की वजह से जाम की समस्या गंभीर होती जा रही| एमजी रोड के बाद जल्द ही जब हाइवे पर लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है| भगवान टॉकीज चौराहा से सुल्तानगंज की पुलिया की ओर सर्विस रोड पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी गई है| पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक और दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनाया जा रहा है| 

ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन के बीच कुल 6 स्टेशन बनकर तैयार हो चुके है और इस रूट पर मेट्रो का संचालन भी शुरू हो गया है| इसके बाद आरबीएस कॉलेज स्टेशन तक अंडरग्राउंड ट्रैक का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है| 

कॉरिडोर पर चल रहा है एलिवेटेड ट्रैक का कम 

पहले कॉरिडोर में खंदारी से सिकंदरा के बीच एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है| वहीं दूसरे कॉरिडोर के लिए आगरा कैंट से सेंट जॉन्स चौराहा तक कार्य जोरों पर है यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड होगा| 

मंडलायुक्त ने दिया सुझाव 

शैलेन्द्र कुमार सिंह के सुझाव पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपरेशन ( UPMRC ) एमजी रोड पर बैरिकेडिंग को एक मीटर अंदर करने जा रहा है| एमजी रोड पर जहां जहां पिलर का कम पूरा हो गया है, वहां-वहां बैरिकेडिंग अंदर होगी| इससे पिलर निर्माण के बाद मेट्रो के अन्य कार्य चलते रहेंगे और बाहर की तरफ दोनों ओर रोड एक-एक मीटर चौड़ी हो जाएगी| इससे वाहनों को निकलने में आसानी होगी| 

इससे दो फायदे होंगे: 
1. रोड की चौड़ाई फिर से बढ़ेगी|
2. ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी| 

एमजी रोड बनी चुनौती 

करीब 20 मीटर चौड़ी एमजी रोड पर UPMRC ( उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपरेशन ) द्वारा मेट्रो पिलर निर्माण का कार्य जारी है| पिलर लगाने के लिए रोड के दोनों तरफ करीब 4-4 मीटर की बैरिकेडिंग की गई है, जिससे ट्रैफिक को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| 

जहां-जहां मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है, वहां 5-5 मीटर तक की बैरिकेडिंग की जा चुकी है| बैरिकेडिंग के कारण रोड संकरी हो गई है और वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है| 

कब हटाई जाएगी बैरिकेडिंग 

UPMRC का कहना है कि जब पिलर खड़े कर दिए जाते है और उनके ऊपर यू गार्डर रख दिए जाते है, तब बैरिकेडिंग को एक मीटर अंदर कर दिया जाता है| इससे सड़क के दोनों तरफ एक-एक मीटर अतिरिक्त जगह मिलती है और ट्रैफिक की आवाजाही आसान हो जाती है| 

भविष्य की प्लानिंग 

मेट्रो कार्यों को प्राथमिकता उन जगहों पर दी जा रही है जहां ट्रैफिक कम है| उदाहरण के लिए, भगवान टॉकीज से रामबाग के बीच निर्माण तेजी से हो रहा है क्योंकि यह क्षेत्र अपेक्षाकृत कम भीड़भाड़ वाला है| 

ट्रैफिक जाम की समस्या बनी गंभीर 

एमजी रोड और इसके आसपास मेट्रो के निर्माण के चलते ट्रैफिक की समस्या गंभीर होती जा रही| बैरिकेडिंग की वजह से रोड संकरी हो गई है और वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है| अब हाइवे पर भी जाम की स्थिति बनने लगी है| भगवान टॉकीज चौराह से सुल्तानगंज की पुलिया तक सर्विस रोड पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी गई है| 

लोगों की उम्मीदें 

शहरवासी उम्मीद कर रहे है कि मेट्रो के कार्य जल्द पूरे होंगे और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी| साथ ही, आगरा जैसे पर्यटन नगर में मेट्रो की सुविधा आने से न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि पर्यटकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी| 

Sita Sharma

स्वतंत्र लेखिका और ब्लॉगर लोकल न्यूज, मौसम अपडेट और ट्रेडिंग खबरों पर लिखना पसंद करती हैं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने