मथुरा: नगर निगम वृंदावन द्वारा सोमवार शाम लक्ष्मी नगर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई| यह कार्रवाई राया रोड स्थिति सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों को हटाने के उद्देश्य से की गई| नगर आयुक्त के आदेश पर चलाए गए इस अभियान में जेसीबी मशीन द्वारा कई निर्माणों को ध्वस्त किया गया|
सोमवार शाम 5 बजे नगर आयुक्त के आदेश पर सड़क किनारे के अवैध निर्माण को हटाया गया| सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई| सड़क के आसपास के सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे है| नगर आयुक्त जग प्रवेश के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है |
शिकायतों के बाद हुआ एक्शन
सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने जानकारी दी है कि लगातार स्थानीय निवासियों से शिकायतें मि रही थी कि लक्ष्मी नगर इलाके में सड़क के आसपास अतिक्रमण के कारण जाम लगता था और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है| इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त जग प्रवेश के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया|
पहले नोटिस, फिर कार्रवाई
निगम की प्रक्रिया के अनुसार अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया था| बाबजूद इसके जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम की टीम सोमवार शाम 5 बजे मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई| इस दौरान मकान, दुकान, कच्चे पक्के निर्माण तथा तीनशेड आदि को तोड़ दिया गया|
पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण करवाई
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास भी किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल की मौजूदगी में कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ| नगर निगम की टीम ने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया | स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट की यह कार्रवाई कानून के अनुसार की गई है और भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे|
प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि जो लोग भविष्य में फिर से सरकारी या निगम की जमीन पर अवैध निर्माण करेंगे| उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी| अतिक्रमणकारियों को किसी भी प्रकार की रियायत नदी दी जाएगी| सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|
लोगों से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और यदि कोई सरकारी जमीन या सार्वजनिक स्थान पर कब्जा कर रखा है तो स्वयं हटा ले| इससे न केवल कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है, बल्कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था भी बेहतर बनी रहेगी|