क्यों हो रही है CNG और PNG सप्लाई बंद?
सिकंदरा क्षेत्र नगर निगम द्वारा नाले के निर्माण कार्य के चलते गैस लाइन को शिफ्ट करना जरूरी हो गया है| ग्रीन गैस लिमिटेड ने बताया कि सोमवार 15 सितंबर दोपहर 2 बजे से मंगलवार 16 सितंबर शाम 4 बजे तक गैस लाइट शिफ्टिंग का कम होगा| इन अवधि में घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को PNG की सप्लाई नहीं मिलेगी और शहर के कई CNG स्टेशन भी बंद रहेंगे|
कौन-कौन से CNG स्टेशन रहेंगे बंद
. ट्रांसपोर्ट नगर के दोनों CNG स्टेशन
. सिकंदरा के 10 ऑनलाइन स्टेशन
. लोहामंडी और बिचपुरी के स्टेशन
. 11 डॉटर स्टेशन ( लोहामंडी और ईदगाह सहित )
इस वजह से वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों के लिए पहले से CNG भरवानी होगी|
किन-किन इलाकों में PNG सप्लाई होगी प्रभावित
घरेलू उपभोक्ता और छोटे-बडे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जो पीएनजी का उपयोग करते है, उन्हें इस अवधि में गैस नहीं मिलेगी| प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों में
. कमला नगर
. दयालबाग
. सिकंदरा
. शाहगंज
. आवास विकास
. शास्त्रीपुरम
. पश्चिमपुरी
. बिचपुरी
और आसपास के इलाके शामिल है|
कितने लोग होंगे प्रभावित
ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, इस शटडाउन से लगभग 50 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे| इनमें घरेलू परिवार, रेस्टोरेंट, होटल और अन्य कमर्शियल संस्थान शामिल है|
ग्रीन गैस लिमिटेड ( GAIL ) की अपील
गेल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि से पहले ही गैस सिलेंडर या अन्य विकल्पों की व्यवस्था कर लें| वाहन मालिकों से भी कहा गया है कि वे अपनी गाड़ियों में समय रहते ( CNG ) भरवा लें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो| और हम इसे जल्दी से जल्दी सही करेंगे|
उपभोक्ताओं को क्या करना चाहिए
1. घरेलू उपयोग : यदि आपके घर में PNG है तो सोमवार दोपहर से पहले ही आवश्यक गैस का विकल्प ( सिलेंडर ) उपलब्ध कर लें|
2. रेस्टोरेंट/होटल/कमर्शियल : यदि आप पीएनजी आधारित किचन या बॉयलर चला है तो बैकअप ईंधन की तैयारी कर लें|
3. वाहन मालिक : समय रहते सीएनजी भरवाएं और ट्रैवल प्लान उसी के अनुसार बनाएं|
इससे पहले भी हुई थी सप्लाई बाधित
आगरा में पिछले कुछ वर्षों से समय-सयम पर नगर निगम के कार्य या मेंटेनेंस के कारण गैस लाइन शिफ्टिंग होती रही है| लेकिन इस बार का शट डाउन अपेक्षाकृत बड़ा है क्योंकि यह पूरे 26 घंटे तक चलेगा|
ग्रीन गैस लिमिटेड की योजना
गेल ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य शहर की लंबी अवधि की जरूरतों को देखते हुए किया जा रहा है| नई गैस लाइन लगाने और मौजूदा नेटवर्क को शिफ्ट करने के बाद उपभोक्ताओं को बेहतर तथा सुरक्षित सप्लाई मिल सकेगी, और न ही कोई अनहोनी होगी |
कहां मिलने की थोड़ी संभावना
. जो स्टेशन शहर से बाहर/हाइवे पर है ( जैसे मथुरा रोड पर एत्मादपुर के पास, फतेहपुर सीकरी रोड, मथुरा या फिरोजाबाद की ओर के स्टेशन ) वहां कुछ लिमिटेड सप्लाई मिल सकती है|
. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह स्टेशन किस गैस नेटवर्क से जुड़ा है|
. ग्रीन गैस लिमिटेड का कस्टमर केयर नंबर 1800-180-4444 टोल फ्री पर कॉल करने रियल टाइम स्टेट्स पता कर सकते है |
क्या 15-16 सितंबर को CNG के दम बढ़ेंगे?
ग्रीन गैस लिमिटेड और अन्य अधिकृत कंपनियों की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 15 से 16 सितंबर के दौरान CNG और PNG की सप्लाई बंद रहने के बावजूद CNG के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे| यह शट डाउन केवल गैस लाइन शिफ्टिंग और मेंटेनेंस के कारण है| आधिकारिक CNG दर वही रहेगी जो अभी है|
सप्लाई कम होने पर स्टेशन पर भीड़ और लंबी लाइन लग सकती है, लेकिन किसी भी अधिकृत CNG स्टेशन पर आधिकारिक रेट से ज्यादा चार्ज करना नियम के खिलाफ है| उपभोक्ता रेट चार्ट देखकर ही भुगतान करें और किसी भी अनियमितता की शिकायत ग्रीन गैस लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800-180-4444 पर कर सकते है|
Tags
26 घंटे बंद CNG PNG
आगरा समाचार
ग्रीन गैस लिमिटेड
CNG स्टेशन आगरा
Daily News Agra
Today News Agra