गरीब परिवारों को राहत: Nagar Nigham News
संशोधित दरों के मुताबिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों और झोपड़ियों में रहने वालों को पूरी तरह से छूट दी गई है| वहीं पक्के घरों और EWS मकानों में रहने वालों से केवल 30 रूपये प्रति माह लिया जाएगा|
. MIG मकानधारियों से 40 रूपये और
. HIG मकानधारियों से 50 रूपये प्रति माह लिया जाएगा|
इस फैसले से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी|
दुकानदारों पर कितना यूजर चार्ज लगेगा?
छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए भी नगर निगम ने शुल्क तय किए है|
. मोहल्लों में चाय और किराना जैसी छोटी दुकानों से 80 रूपये प्रति माह
. खाने-पीने से जुड़ी दुकानों से 100 रूपये प्रति माह
. ठेला लगाकर सब्जी और फल बेचने वालों से 100 रूपये प्रति माह
. स्थायी सब्जी-फाल की दुकानों से 250 रूपये प्रति माह
. सड़क किनारे मांस-मछली बेचने वालों से 300 रूपये प्रति माह
. मांस-मछली की दुकान चलाने वालों से 500 रूपये प्रति माह
इसके अलावा शो-रूम संचालित दुकानों से 300 रूपये, छोटे मॉल में स्थित दुकानों से 5000 रूपये और मल्टीप्लेक्स/बड़े मॉल में स्थित दुकानों से 10,000 रूपये तक का यूजर चार्ज वसूला जाएगा|
रेस्टोरेंट और फास्ट फूड संचालकों पर चार्ज
शहर में तेजी से बढ़ते रेस्टोरेंट्स और फास्ट फूड की दुकानों पर भी यूजर चार्ज तय किया गया है|
. 200 स्क्वायर फीट तक के रेस्टोरेंट से 500 रूपये
. 200 स्क्वायर फीट से बड़े रेस्टोरेंट से 800 रूपये
. अस्थायी स्नैक और फास्ट फूड विक्रेताओं से 300 रूपये प्रति माह
होटल, लॉज और गेस्ट हाउस: आगरा न्यूज
होटल कारोबारियों पर भी बड़ा शुल्क लगाया गया है|
. 20 बेड तक के होटल/लॉज से 800 रूपये
. 21 से 40 बेड वाले होटल/लॉज से 3000 रूपये
इससे ज्यादा बेड वाले होटलों के लिए अलग से श्रेणी बनाई गई है, जिसमें शुल्क और बढ़ सकता है|
अस्पताल और नर्सिंग होम: Agra News Dalna
चिकित्सकीय संस्थानों से भी कूड़ा कलेक्शन का शुक्ल लिया जाएगा|
. 20 बेड वाले नर्सिंग होम से 500 रूपये
. 21 से 40 बेड तक के नर्सिंग होम से 1000 रूपये
. 100 से ज्यादा बेड वाले नर्सिंग होम से 1500 रूपये प्रति माह
स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल: Agra Taaza Khabar
. 100 बेड वाले हॉस्टल से 800 रूपये
. 500 से कम छात्र-छात्राओं वाले स्कूल से 1500 रूपये
. 500 से अधिक छात्र-छात्राओं वाले स्कूल से 1700 रूपे
. 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं वाली शिक्षण संस्थाओं से 2000 रूपये प्रति माह
नगर निगम का तर्क
नगर निगम का कहना है कि शहर में रोजाना 700 मीट्रिक टन से अधिक कचरा निकलता है| इसे उठाने और डिस्पोज करने पर भारी खर्च होता है| नगर निगम के पास संसाधनों की कमी है, इसलिए यूजर चार्ज से सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और साथ ही शहर भी साफ सुधरा रहेगा|
नागरिकों की प्रतिक्रिया
. चाहते दुकानदारों और गरीब परिवारों ने इस फैसले का स्वागत किया है क्योंकि उन बहुत कम शुल्क रखा गया है|
. वहीं बड़े होटल मालिक और मॉल संचालकों का कहना है कि शुल्क बहुत अधिक है इसे घटाया जाना चाहिए
. कुछ लोगों का कहना है कि शुल्क वसूलने के बाद नगर निगम को यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क और गलियां साफ रहें, वरना यह शुल्क जनता के लिए बोझ बन जाएगा|
नगर निगम शुल्क वसूली के तरीके
आगरा नगर निगम ने साफ किया है कि यूजर चार्ज वसूलने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो और शुल्क समय पर जमा हो सके|
1. घर-घर जाकर वसूली
. सफाई कर्मचारी या नगर निगम के अधिकृत कर्मचारी हर मोहल्ले में जाएंगे|
. वे घरों और दुकानों से कूड़ा उठाने के साथ मासिक शुल्क भी लेंगे|
. भुगतान के बाद रसीद अनिवार्य होगा|
2. प्रॉपर्टी टैक्स बिल में शामिल
. कई वार्डो में यह शुल्क प्रॉपर्टी टैक्स बिल में जोड़ दिया जाएगा|
. जब मकान मालिक टैक्स जमा करेगा, उसी में यूजर चार्ज भी शामिल होगा|
3. ऑनलाइन भुगतान सुविधा
. नगर निगम की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी जाएगी|
. नागरिक UPI, डेविड कार्ड और नेट बैंकिंग से घर बैठे भुगतान कर सकेंगे|
4. नगर निगम काउंटर और बैंक
. नगर निगम दफ्तर और अधिकृत बैंकों के काउंटर पर भी शुल्क जमा करने की सुविधा होगी|
. भुगतान करने पर तुरंत रसीद मिलेगी|
5. प्राइवेट एजेंसियों की मदद
. कुछ क्षेत्रों में नगर निगम यह कम प्राइवेट एजेंसियों को सौंपेगा|
. ये एजेंसियां कूड़ा उठने और शुल्क वसूलने दोनों की जिम्मेदारी निभाएंगी|
शुल्क न भरने पर कार्रवाई
. अगर कोई व्यक्ति या व्यापारी समय पर यूजर चार्ज नहीं भरता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा |
. लागतार अनदेखी करने पर मकान/दुकान मालिक के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी हो सकता है|
नगर निगम का कहना है कि शुल्क से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल सीधे सफाई व्यवस्था मजबूत करने, नई गाड़ियां खरीदने और कचरा निपटाने के लिए आधुनिक सिस्टम बनाने में किया जाएगा|
आगरा जूता बाजार में जश्न जीएसटी 12% से घटकर 5% हुआ
आगरा में यमुना खतरे के निशान से ऊपर ताजमहल के पीछे तक पानी पहुंचा