आगरा में दो किसानों की धारदार हथियार से हत्या, शव के पास शराब और गुटखा मिले

आगरा के पुरामना नहर के पास दो किसानों की हत्या से 
बाद पुलिस जांच करती हुई 


आगरा में धारदार हथियार से दो दोस्तों की हत्या कर दी गई| उनके सिर में चोट के गहरे निशान है| कपड़े से उनके दोनों पैर बंधे हुए थे| दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले है| मृतकों की पहचान 38 वर्षीय नेत्रपाल और कृष्णपाल उर्फ कैपी के रूप में हुई है| दोनों ही पेशे से किसान थे और एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे| 

यह वारदात सोमवार सुबह उस वक्त उजागर हुई जब ग्रामीणों ने पूरामना नहर के पास खून से लथपथ दो शव देखे| मौके पर पहुंचने पर मृतकों के पैर कपड़े से बंधे हुए थे और सिर पर गहरे चोट के निशान थे| यह देखकर इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी| 

क्या है पूरा मामला 

रविवार की शाम नेत्रपाल और कृष्णपाल घर से एक साथ निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे| परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला| अगले दिन सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों की नगर पूरामना नहर के पास पड़े दो शवों पर पड़ी| 

शवों के पास शराब की बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास, पानी की पाउच और गुटखा पड़ा हुआ था| इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले दोनों को शराब पिलाई गई और उसके बाद उनकी हत्या की गई हो| 

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों की हत्या कर उनके शवों को नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था| घटनास्थान पर खून बिखरा हुआ था जिससे अंदाजा लगाया गया कि हत्या कही और नहीं, वहीं पर की गई थी| 

पुलिस की कार्रवाई और ग्रामीणों का विरोध 

जब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तभी रास्ते में अछनेरा चौराहे पर ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया| आक्रोशित लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कारण लगे| 

करीब एक घंटे तक सड़क पर तनाव का माहौल रहा| पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझा बुझाकर शांत किया और हत्यारों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया| इसके बाद शवों की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| 

सबूत और फोरेंसिक जांच 

फोरेंसिक टीम को शवों के पास से शराब, डिस्पोजेबल ग्लास, गुटखा और पानी की बोतलें मिलीं| इस सभी को सबूत के तौर पर जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है| पुलिस की माने तो वारदात में नजदीकी किसी परिचित का हाथ हो सकता है 

पीड़ित परिवार की स्थिति 

नेत्रपाल अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए है|वहीं कृष्णपाल की दो बेटियां है और उनकी पत्नी इस समय गर्भवती बताई जा रही है| इस घटना से दोनों परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है| 

पुलिस का बयान 

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश या शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद का लग रहा है| फिलहाल पुलिस सही बिंदुओं पर जांच कर रही है| परिजनों से पूछताछ और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे है| जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया गया है| 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने