आगरा में दूध पीकर दो मासूमों की मौत, हलवाई की दुकान जांच के घेरे में

 आगरा के कागरौल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई| परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चों ने हलवाई की दुकान से लाया गया दूध पीया था, जिसके बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई| 11 महीने के बेटे की घर पर ही मौत हो गई, जबकि ढाई साल की बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई| 

आगरा में दूध पीने से दो बच्चों की मौत 


कैसे हुआ हादसा: दूध पीने के कुछ ही देर बाद बिगड़ी तबियत 

कागरौल क्षेत्र के निवासी भूरा के दो बच्चे थे - बेटी माहिरा ( 2.5 वर्ष ) और बेटा अवान ( 11 महीने ) भूरा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बच्चों के लिए पास की हलवाई की दुकान से दूध लिया था| रात को बच्चों को दूध पिलाकर सुला दिया गया| कुछ ही घंटों बाद, करीब एक बजे रात में, दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी| 

. माहिरा अचानक बेहोश हो गई|
. अवान की हालत और भी गंभीर थी और रात में ही उसकी मौत हो गई| 

परिजन तुरंत माहिरा को इलाज के लिए आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल लेकर भागे| वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया| दूसरे अस्पताल में भी इलाज के दौरान माहिरा की मौत हो गाई| 

परिवार में मचा कोहराम, पड़ोसियों में भी ग़म का माहौल 

दोनों बच्चों की एक साथ मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है| घर में कोहराम मचा हुआ है और आस-पड़ोस के लोग भी गमगीन ही| परिजन पूरी तरह से टूट चुके हैऔर उनका कहना है कि दूध में कुछ मिलावट हो सकती है जिसने बच्चों की जान ले ली| 

जांच में जुटी पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग 

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सैया सुकन्या शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची| उन्होंने तत्काल फूड सेफ्टी विभाग ( FSDA ) और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया| 

जांच में उठाए गए कदम 

. हलवाई की दुकान से दूध के सैंपल लिए गए है| 
. दूध की गुणवत्ता की जांच के लिए लैब टेस्ट भेजा गया है| 
. फोरेंसिक टीम ने अन्य सबूतों को भी इकट्ठा किया है| 

एसपी ने परिजनों से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली| शुरुआती जांच में यह पता चला है कि बच्चों की तबीयत सुबह से ही खराब थी, लेकिन परिजनों का कहना है कि दूध पीने के बाद ही तबियत बिगड़ी| 

हलवाई की सफाई: दूध में कोई गड़बड़ी नहीं 

दूध बेचने वाले हलवाई ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है| उसका कहना है कि उसने वहीं दूध बेचा था जो हर दिन बेचता है| अगर दूध मै कोई गड़बड़ी होती तो और लोगों की तबीयत भी बिगड़ती| अभी तक किसी और ग्राहक ने शिकायत नहीं की है| 

कानूनी कार्रवाई से इनकार, पुलिस की नदी दी गई तहरीर 

हालांकि पुलिस ने पूछताछ की और मामला दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया| उन्होंने अभी तक कोई लिखित तहरीर भी नहीं दी है| पुलिस का कहना है कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी| 

क्या कहती है प्रशासनिक टीम? 

एसपी सैया सुकन्या शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा: 
"यह घटना बेहद दुखद है| हमने फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर दूध के सौंपल लिय है| मामले की जांच की जा रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लैब जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा|"

क्या दूध में था जहर या पहले से थी तबियत खराब? 

घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है:
. क्या दूध में मिलावट थी? 
. क्या बच्चों की तबीयत पहले से खराब थी?
. क्या किसी प्रकार की लापरवाही हुई?

इस सभी सवालों के जवाब अब फोरेंसिक और फूड टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएंगे| 

Sita Sharma

स्वतंत्र लेखिका और ब्लॉगर लोकल न्यूज, मौसम अपडेट और ट्रेडिंग खबरों पर लिखना पसंद करती हैं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने