सुहागरात मानने के मूड मै अंदर गया पति लेकिन पत्नी ने उड़ा दिए होश

 UP के बरेली (Uttar Pradesh) में सुहागरात पर बीवी ने शौहर को साफ कह दिया, कि वह किसी और की अमानत है. उसे मत टच करना. मुझे घर वालों के दबाव में शादी करनी पड़ी. इसके बाद नवविवाहित जोड़े के बीच ऐसी दरार पड़ी कि मामला थाने पहुंच गया. जहां बीवी अंजुम और उसके परिवार पर दूल्हे मोईन खां ने FIR दर्ज की है. मोईन खां अब दहशत में है. उसने पुलिस से सुरक्षा का निवेदन किया है.












पति अपनी सुहरात मानते हुए गया लेकिन पत्नी ने उसे होश ही मार दिया. पत्नी ने पति को धमकी दे दी. उसने कहा कि‘मैं दूसरों की लूट हूं. अगर हाथ लगाया तो जान दे दूंगी’ जिसके बाद डर जाते पति ने पत्नी के माता-पिता से इसकी शिकायत की. लेकिन यहां परिजनों ने उल्टा पति को ही डराया दिया. पति की बताया की पत्नी ने उसे झूठा मुकदमा लखने की धमकी भी दी थी.















जैसे ही शख्स को अपने ससुराल से भी कोई सहायता या सहयोग नहीं मिला तो आह्लाद कर वह पुलिस की शरण में चला गया. जहां पति ने पुलिस को तहरीर देना. जिस पर पुलिस ने पत्नी सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये वारदात बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खा से हुई है.




Code 1015

Sita Sharma

स्वतंत्र लेखिका और ब्लॉगर लोकल न्यूज, मौसम अपडेट और ट्रेडिंग खबरों पर लिखना पसंद करती हैं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने