आगरा में ऑटो चालक हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, तमंचा-चाकू बरामद

आगरा ऑटो चालक हत्या मामला: मुख्य आरोपी फरहान एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, चाकू और तमंचा बरामद

आगरा क्राइम न्यूज | आगरा हत्या मामला | आगरा ताजा खबर | आगरा न्यूज हिंदी | Agra News Dalna | Today News Dalna | Agra Taaza News | Agra Daily News | Agra News | Agra Today News | Taaza News Dalna | Local News Dalna| Local News Agra 

गरा। शहर में पिछले दिनों हुई ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरहान ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू भी बरामद किया है।

आगरा में ऑटो चालक की हत्या का मुख्य आरोपी का 
एनकाउंटर 


हत्या के बाद से फरार चल रहा था आरोपी फरहान

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की हत्या के बाद से फरहान फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि फरहान ताजगंज थाना क्षेत्र के नौकरी जंगल में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।

जैसे ही पुलिस टीम ने उसे घेरा, उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया।

पूर्व प्रेमिका के कहने पर हुई थी हत्या

पुलिस पूछताछ में फरहान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि उसका साथी अमिर खान पहले ही पकड़ा जा चुका है और उसे जेल भेज दिया गया है। अमिर खान ने पुलिस को बताया था कि ऑटो चालक बिलाल की हत्या उनकी योजना के तहत की गई थी। इस योजना में फरहान की पूर्व प्रेमिका ईशा की भी अहम भूमिका थी

बताया जा रहा है कि ईशा ने अपने पूर्व प्रेमी बिलाल से नाराज होकर उसकी हत्या करवाने की साजिश रची थी। इसके तहत अमिर खान और फरहान ने मिलकर बिलाल की हत्या कर दी थी।

पहले भी पकड़ में आया था एक आरोपी

इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी अमिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं फरहान की तलाश में पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही थी। आखिरकार सोमवार को उसे भी पकड़ लिया गया।

तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद

पुलिस ने आरोपी फरहान के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एएसपी सदर हेमंत तिवारी ने बताया कि फरहान ऑटो चालक हत्या का मुख्य आरोपी है। उसने फरारी के दौरान अपना ठिकाना लगातार बदलते हुए पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया।

हत्या की पूरी साजिश में पूर्व प्रेमिका का रोल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरहान की पूर्व प्रेमिका ईशा ने ही बिलाल की हत्या की पूरी साजिश रची थी। उसने अमिर खान और फरहान को उकसाया। बिलाल की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दबाव था।

इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा आरोपी

फिलहाल आरोपी फरहान का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जैसे ही वह स्वस्थ होता है, उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने साफ किया है कि मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया फरहान

आगरा पुलिस की मुस्तैदी और सख्त निगरानी का ही नतीजा है कि फरहान पुलिस की गिरफ्त में आ सकापुलिस लगातार ताजगंज, राजपुर, सराय और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही थी। अंत में गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।

तीनों ने मिलकर बनाया हत्या का प्लान 

एसीपी ताजगंज अरीब अहमद ने बताया कि बिलाल की प्रेमिका ईशा ने अपने घर पर शादी जी बात थी| मगर उसके घरवाले शादी को तैयार नहीं थे| बिलाल पढ़ा लिखा नहीं था, जबकि ईशा नर्सिंग का कोर्स कर रही थी| ऐसे में ईशा को भी लगने लगा था कि बिलाल के साथ उसकी जिंदगी नहीं कट पाएगी| इसके चलते उसने अपने पूर्व प्रेमी फरमान से बिलाल को रास्ते से हटाने के लिए कहा| 

फरमान ने अपने दोस्त आमिर को साथ लिया| तीनों ने हत्या की साजिश रची| ईशा ने ही बिलाल का फोटो, ऑटो का नंबर, मोबाइल नंबर फरमान को दिए थे| इसके बाद दी आरोपी आमिर खान तथा फरमान ने बिलाल के आस - पास घूमकर उससे बात - चीत करना चालू किया| कम आदि दिलाने के बहाने से उससे दोस्ती कर ली 

हत्या वाले दिन फोन पर जुड़ी हुई थी ईशा 

20 मई को आमिर और फरमान ने बिलाल की हत्या की प्लान बनाया| रात को उन्होंने ईशा को फोन कर बताया कि वो फेतेहाबाद रोड सीएनजी पेट्रोल पंप जा रहे है| यहां पर ही बिलाल अपना ऑटो खड़ा करता था|  वहां पहुंचकर फरमान और आमिर ने बिलाल के साथ कम के सिलसिले में बातचीत की| पार्टी के बहाने से बिलाल के ऑटो में बैठकर जोनल पार्क चौपाटी की तरफ चल दिए|

 रस्ते में अभियुक्त ने ऑटो से उतर कर दुकान से नमकीन वो पानी की बोतल, सिगरेट तथा डिस्पोजल गिलास आदि सामान खरीदे थे| बिलाल वो फरमान ऑटो में ही बैठे रहे| फिर तीनों लोग जोनल पार्क चौपाटी के सामने सुनसान पड़ी जगह पर ऑटो करके शराब पार्टी करने लगे| 

पहले पत्थर मारा, फिर काटा गला 

आरोपियों ने शराब पिलाकर जब बिलाल को अधिक नशे में कर दिया तो फिर ऑटो में ही उसके सिर पर पत्थर मारा| बिलाल बेहोश हो गया| दोनों उसे पैर से घसीटते हुए झाड़ियों के पास ले गए| यहां पर उन्होंने देख की उसकी सांस चल रही थी| ऐसे में उसके हाथ की नस काटी| इसके बाद भी जब वो नहीं मरा तो उसका गला काट दिया| जब पूरी तसल्ली हो गई कि बिलाल मर गया है तब वो वहां से निकले| उनको लगा रहा था कि अगर बिलाल कैसे भी बच गया तो वो उनके बारे में पुलिस को बता देगा| पुलिस ने आमिर की निशानदेही पर ब्लेड और चाकू बरामद किए है| 

एक फुटेज से मिला सुराग 

पुलिस को एक फुटेज में होटल डबल ट्री के पास ऑटो से एक युवक उतरते हुए दिखा, जो पास की दुकान से पानी की बोतल खरीद रहा था| उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया| लोकल इंटेलिजेंस की मदद उसकी पहचान शहीद नगर निवासी आमिर के रूप में हुई| 

सर्विलांस के जरिए पता चला कि उस रात आमिर के साथ फरमान भी था| जांच में खुलासा हुआ कि फरमान की खाला की बेटी का आठ साल से बिलाल से प्रेम - प्रसंग चल रहा था| 



Sita Sharma

स्वतंत्र लेखिका और ब्लॉगर लोकल न्यूज, मौसम अपडेट और ट्रेडिंग खबरों पर लिखना पसंद करती हैं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने