साली ने जीजा को मारा ऐसा कमेंट मच गया बवाल दूल्हा राजा ने रोते रोते पुलिस को लगाया फोन पड़े पूरा मामला क्या है

 उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बrides Home पर शादी का माहौल था. दुल्हनिया सज-धजकर दूल्हे की तलाश में थी। तभी दूल्हे राजा बारात लेकर आये. बारातियों का गगनचुंबी ध्वनि से स्वागत किया गया फिर बारी आई अन्य रस्मों की. निकाह पढ़ाने के बाद मेहर का भी लेना पड़ गया. उसके बाद चोरी की जूता चोरी, सालियों ने होने वाले जीजा जी के जूते खींच लिए. जूता वापस करने के लए दूल्हे राजा से वो 50 हजार रुपये मांगने लगीं. दूल्हे ने कहा- हम तो 5000 देंगे





















बस इतनी बात पर अचानक से बखेड़ा खड़ा हुआ. दुल्हन की बहनें भी जिद पर नहीं मानीं तो राजा दूल्हा भी पांच हजार से एक रुपया भी कुछ ज्यादा देने लायक नहीं हुए. तब मजाक-मजाक में दुल्हन की एक बुआ ने दूल्हे को ये सुनिश्चित कमेंट दे मारा कि बाराती नाराज हो गए. वास्तव में उसने दूल्हे को भिखारी कह दिया था. बस यही बात दूल्हे और अन्य बारातियों को नागवार गुजरी. दूल्हा पक्ष ने भी कहा- तुम लोगों ने भी हल्के फुल्के गहने पहनाए है अपनी बेटी को.

दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया 

बस फिर क्या था इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी शुरू हो गई. दुल्हन पक्ष ने विवाह में शामिल होने के लिए दूल्हा समेत बारातियों को बंधक बना लिया. फिर उनकी पिटाई भी कर डाली. घायल दूल्हे ने फिर पुलिस को फोन किया और पूरी बात कही. पुलिस ने फिर दोनों पक्षों को नजीराबाद थाने बुलाया. यहां दोनों पक्षों की बात सुनाकर उन्हें समझाने की कोशिश को दिखाया गया। तब दूल्हे ने कहा- इतना सब होने के बावजूद दुल्हन को साथ ले जाने के लिए तैयार हूं


बिन दुल्हन वापस लौटी बारात 

दुल्हे की बात सुनकर दुल्हने का भाई नाराज हो गया. बोला हम अपनी बहन को इनके घर नहीं देंगे. तब ही थाने में ही दूल्हा सबके साथ जुंस जुंस करने लग. उसने ससुरालियों के पैर भी पकड़ लिए. कहां ऐसा मत करो शादी की तो सारी रस्में हो चुकी है. हम बिना दुल्हन जाए वापस आ जाएंगे तो बदनामी होगी. दुल्हन का भाई अभी भी नहीं मानने लगा. फिर दोनों ही पक्षों के बीच सामान के लेनदेन को लेकर समझौता हो गया और बारात बिन दुल्हन देहरादून वापस चढ़ गई. दूल्हा साबिर देहरादून से आया था तो शादी करने थी। लेकिन जूता चोरी के दौरान मची विवाद के बाद ही शादी टूट गई.





Code 2488

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने