आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रेड 2 के साथ धमाकेदार अंदाज मै रिलीज होगा !

 मुंबई- बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छाने को तैयार है| उनकी आगमी फिल्म सितारे जमीन पर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ सिनेमाघरों मै रिलीज किया जाएगा|

"सितारे ज़मीन पर फिल्म ट्रेलर रिलीज़ RAID 2 के साथ"











सूत्रों के मुताबिक रेड 2 की रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही निर्माताओं ने फैसला किया है कि आमिर खान की फिल्म का पहला झलक ट्रेलर ईसाई मौके पर पेश की जायेगी| दोनों फिल्मों के फैंस के लिए यह किसी तोहफा से कम नहीं है|और यह ट्रेलर 1 मई 2025 को सिनेमाघरों मै रेड 2 के प्रिंट्स से साथ दिखाया जाएगा इसके अलावा यह ट्रेलर अगले सप्ताह डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा| ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC ) से UA सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है इसकी अवधि 3 मिनट 29 सेकंड है 


सितारे जमीन पर से जुड़ी खास बाते 


यह फिल्म आमिर खान द्वारा निर्देशित की गई है 

फिल्म एक बच्चे के सामनों और संघर्षों पर आधारित है

उम्मीद की जा रही है कि तारे जमीन पर जैसी संवेदनशील कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी|



वहीं, रेड 2 एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में है|यह फिल्म आयकर अधिकारी अमय पटना की कहानी पर आधारित है, जो एक बड़े सफेदपोश अपराध का पर्दाफाश करता है फिल्म का निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने किया है और यह 1 मई 2025 की सिनेमाघरों मै रिलीज होगी|

रेड 2 मै क्या खास है ? 


अजय देवगन इन बार भी एक ईमानदार अफसर की भूमिका निभाते नजर आयेगे 

फिल्म मै जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी की उम्मीद है 

इसे राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है 



इस प्रकार, दोनों फिल्मों के ट्रेलर एक साथ रिलीज होगे, जिससे दर्शकों को दो अलग अगल शैलियों की झलकियां एक साथ देखने को मिलेगा|




कोड 10000

Sita Sharma

स्वतंत्र लेखिका और ब्लॉगर लोकल न्यूज, मौसम अपडेट और ट्रेडिंग खबरों पर लिखना पसंद करती हैं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने